मंडला में आधी रात कार के सामने बैठा टाइगर
मंडला में आधी रात कार के सामने बैठा टाइगर
मंडला - मंडला में देर रात कान्हा पार्क के करीब के गांव के पास से गुजर रहे कार चालक के सामने अचानक टाइगर आ गया शुरू में तो कार चालक ने वीडियो बनाया पर जब टाइगर सड़क में बैठ गया तब कार में बैठी दम्पति दहशत में आ गए। इससे पहले पास के ही एक गांव में बाघ ने मवेशी का शिकार करने की कोशिश की लोगों की आवाज सुनकर वहां से भाग गया।
पार्क के पास मौजूद भानपुर खेड़ा गाँव क़े पास टाइगर को रात क़े वक्त देखने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं लोगों व्दारा जानकारी देने के बाद से ही वन विभाग की टीम टाइगर के मूमेंट पर नजर बनाए हुए हैं सोसल मीडिया में भानपुर क़े करीब की दो वीडियो वायरल है जहाँ एक वीडियो मे टाइगर घर मे बंधी गाय का शिकार करने जाता है लेकिन शिकार नहीं करता और वहा से भाग जाता है जबकि दूसरी तस्वीर सरही रोड भानपुर की है
जहाँ कार चालक को बाघ बीच सड़क में दिखाई देता है और वीडियो बनाने लगता है टाइगर भी आराम से सडक में घूमते हुए सड़क किनारे बैठ कर आराम करने लगता है जैसे कह रहा हो तू खींच मेरी फोटो। इस तरह क़े नजारे लोग पार्क क़े अंदर देखा करते है लेकिन यह नजारे पार्क के बाहर भी अब आम हो गए हैं। बता दे की करीब ही कान्हा नेशनल पार्क का जंगल लगा हुआ है अक्सर टाइगर कोर जोन से बाहर निकल जाते हैं और गांवों में मवेशियों का शिकार करते हैं।
मादा टाइगर का शव मिला पोस्टमार्टम के बाद शवदाह किया गया
कान्हा नेशनल पार्क में मादा बाघ का शव मिला है जानकारी लगते ही पार्क प्रबंधन मौके पर पहुंच कर जांच कर मादा बाघ का शवदाह किया कार्यालय क्षेत्र संचालक कान्हा नेशनल पार्क से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कान्हा नेशनल पार्क के बीट परसाटोला के मुक्की जोन में शव मिला था मादा बाघ की उम्र दो वर्ष के लगभग की थी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार तीन चिकित्सकों की टीम ने जांच किया और जांच में पाया कि मादा बाघ के सभी अंग सुरक्षित थे। बाघ के जबड़े और सिर में चोट के निशान मिले हैं। जिससे प्रतीत होता है कि बाघों के बीच आपसी संघर्ष हुई होगी बाद में गंभीर रूप से घायल मादा बाघ की मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं