महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित आगमन संबंधी तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा
महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित आगमन संबंधी तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा
मंडला - महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल के एक फरवरी 2025 को प्रस्तावित मंडला आगमन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि सभी अधिकारियों को दिए गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने मंचीय व्यवस्था, लाईट, हेलीपेड, बैठक व्यवस्था, पेयजल, चलित शौचालय, बेरीकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई आदि की अंतिम तैयारियांे की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, एसडीएम बिछिया सोनाली देव, एसडीएम घुघरी आकिप खान, एसडीएम मंडला सोनल सिडाम सहित संबंधित उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं