मालवाहक को टोचन करके ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा
- मालवाहक को टोचन करके ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा
- जगन्नाथर के पास धुंआ उठने से दशहत में आए राहगीर
मंडला . नेशनल हाईवे 30 में चौकी अंजनिया क्षेत्र अंतर्गत रविवार की दोपहर 2 बजे जगन्नाथर के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बिछिया की ओर से एक मालवाहक को टोचन कर जबलपुर की ओर जा रहा टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। देखते ही देखते लोगों के सामने ट्रैक्टर में धुआं भड़क गया।
अंजनिया निवासीयों ने बताया कि इस बीच कुछ देर के लिए ट्रैक्टर से निकल रहा धुंआ आसमान पर बवंडर का रूप ले लिया। हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन कुछ देर बाद ट्रैक्टर से धुंआ खुद ब खुद बंद हो गया। फिलहाल यहां बड़ा हादसा टला है। इसमें कोई अप्रिय घटना घटने की खबर सामने नहीं आई है। बताया गया कि मालवाहक ट्रक क्षतिग्रस्त था। जिसे टोचन कर ट्रैक्टर उसे ले जा रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं