चलते ट्राले में लगी आग, मचा हड़कंप
- चलते ट्राले में लगी आग, मचा हड़कंप
- ट्राला को रोककर फायर बिग्रेड ने बुझाई आग
मंडला - अपने आप में मस्त और अपनी मस्ती में चलते रहना एक अलग बात है, लेकिन अपनी मस्ती और अपनी धुन में चलते हुए अगर कोई बड़ी घटना और हादसा हो जाए तो इसे उसकी लापरवाही कहेंगे। मंगलवार की शाम भी एक ऐसी ही घटना भुआबिछिया नगर में हुई, जहां एक 18 चका ट्राला के डाला में आग लगी थी, और ट्राला के चालक को पता नहीं था कि उसके वाहन में आग लग गई है। लोगों ने देखा और इसकी सूचना स्थानीय बिछिया पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। ट्राला का पीछा करते हुए वाहन को रूकवाया गया और आग पर काबू पाया। मंगलवार को अपनी मस्ती में चलते हुए एक वाहन चालक की वजह से कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
जानकारी अनुसार मंडला रायपुर से जबलपुर मार्ग पर बिछिया से गुडली के बीच मंगलवार की शाम करीब पांच से छह बजे लोगों ने चलते ट्राला से धूंआ उठते देख पुलिस को सूचना दी। बताया कि 18 चक्का ट्राला क्रमांक आरजे 50 जीबी 1539 में आग लगी देख बिछिया नगर के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में फायर बिग्रेड और पुलिस थाना में कॉल कर जानकारी दी गई। इसके बाद ट्रक को भुआ स्कूल के पास वार्ड क्रमांक 15 में रोक कर फायर ब्रिगेड से आग बुझाई गई।
बताया गया कि पूरी आग बुझने के बाद पुलिस ने ट्रक को बिछिया थाने में खड़ा कर दिया गया है। ट्रक में लगी आग के दौरान फायर बिग्रेड, पुलिस की गाड़ी ओर कुछ लोग ट्रक के आगे पीछे चल रहे थे। शहर से करीब एक किलोमीटर दूर वाहन को आग लगने के बाद भी चलना पड़ा। शहर के बाहर निकलते ही ट्रक रोक कर आग पूरी तरह बुझाई गई। बिछिया थाना प्रभारी ने बताया कि ट्राला रायपुर की ओर से आ रहा था। भुआ स्कूल के समीप जब आग बुझाई जा रही थी उस दौरान ट्रक में डोडा नाम का कोई नशीले पदार्थ के छिलके लदे हुए थे, जिससे आग शीघ्रता से लगी थी। बिछिया पुलिस ने मामला को विवेचना में लिया है और सूक्ष्मता से सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
rashtriya news




कोई टिप्पणी नहीं