खिताबी मुकाबले में वार्ड नंबर 9 ने किया कब्जा
खिताबी मुकाबले में वार्ड नंबर 9 ने किया कब्जा
नैनपुर - टाइगर 11 नैनपुर के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल साउथ टाइटन अतरिया वर्सेस वार्ड नंबर 9 के मध्य खिताबी मुकाबला हुआ टॉस जीत कर वार्ड नंबर 9 ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 106 रन बनाए और साउथ टाइटंस अतरिया की टीम निर्धारित 10 ओवर में 71 रन पर सिमट गई वहीं वार्ड नंबर 9 की टीम ने खिताब में अपना कब्जा जमाया फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच बलवंत राजपूत आयोजन समिति के द्वारा अन्य विशेष पुरस्कार बांटे गए प्ले ऑफ द टूर्नामेंट मैन ऑफ़ द सीरीज बलवंत राजपूत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रशांत रॉबर्ट सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अमित यादव बेस्ट फील्डर विमलेश विजेता टीम को 15000 की राशि और विजेता टीम को 7.50 हजार रुपए की राशि और से नवाजा गया अतिथि के रूप सुनील विश्वकर्मा नितिन ठाकुर अंकित मिंटू शर्मा महेश चोटेल संजय नागपाल राजू हसनी निखिल खटीक शिवम गुप्ता पीयूष खंडेलवाल उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं