जबलपुर से आए कलाकार भीकम ने 101 घंटे लगातार साइकिल चलाने का लिया प्रण देखे वीडियो
जबलपुर से आए कलाकार भीकम ने 101 घंटे लगातार साइकिल चलाने का लिया प्रण देखे वीडियो
नैनपुर- संस्कारधानी जबलपुर से आए कलाकार भीकम द्वारा लगातार 101 घंटे सायकल चलाने का प्रण लिया हे साथ ही इनके द्वारा सायकल में ही अपने कला को दिखाया जा रहा है जो साइकिल में ही लोगों को तरह-तरह की कलाकारीया दिखा रहे हैं जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं
साइकिल में इस प्रकार की दिखा रहे हैं कलाकारी
1/ चलती साइकिल पर नहाना
2/अपनी आंखों से 25 सुई ओर ब्लैट उठाना
3/ सीडी के ऊपर साइकिल चलाना
4/ मोटर साइकिल अपनी गर्दन से रोकना
5/जलते टायर से साइकिल निकालना
6/ छोटे बच्चों को अपने सात पर घुमाना
इन्होंने ये कार्यक्रम 08 जनवरी को रात 8 बजे शुरुवात की हे जो 12 जनवरी तक जारी रहेगा
कोई टिप्पणी नहीं