विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा का जिले में भव्य स्वागत, संत शिरोमणि सेवालाल महाराज के मंदिर निर्माण का निरीक्षण
विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा का जिले में भव्य स्वागत, संत शिरोमणि सेवालाल महाराज के मंदिर निर्माण का निरीक्षण
जिले में अल्प प्रवास पर आए विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) माननीय बाबूलाल बंजारा जी का सामाजिक कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
माननीय अध्यक्ष जी ने प्रदेश में बन रहे संत शिरोमणि सेवालाल महाराज के भव्य मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और स्थानीय विभागीय अधिकारियों से संवाद कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इसके पश्चात पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त वरिष्ठ भाजपा नेता श्री संजय जाधव जी के निवास पर पहुंचकर उनसे सौहार्दपूर्ण भेंट और संवाद किया।
इस अवसर पर भाजपा युवा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि गजेंद्र पाटिल, प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंदन पवार, खिवराज राठौड़, नेमीचंद पवार, मिश्रीलाल चौहान, कृपाल पवार, रविंद्र जाधव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासकीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं