प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर में मनाया गया पेंशनर दिवस
प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर में मनाया गया पेंशनर दिवस
नैनपुर- नगर पालिका मंगल भवन में पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर के सौजन्य से डॉ डी एस ना करा के जन्म दिन को पेंशनर दिवस के रूप में प्रति वर्ष मनाया जाता है जिसमें 12 नवागत पेंशनरोंएवं 15, 80वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान शाल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया,साथ ही लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज करने वाले अध्यक्ष पेंशनर एसोसियेशन घुघरी के श्री सी एल भलावी जी को शाल एवं पुष्प गुच्छ के साथ स्मृति चिन्ह ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया, डॉ सी बी बढ़िया द्वारा प्रश्न मंच का आयोजन किया गया विजेताओं को नगद राशि पुरस्कार के रूप में दिया गया।डॉ, सुरेन्द्र वरकड़े पूर्व बी एम ओ द्वारा स्वस्थ परीक्षण करवाया गया।
अवसर पर विशिष्ट अतिथि कृष्णा पंजवानी, संजुलता वैष्णव,मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुमार जैन,कोषाध्यक्ष एस एन अली, जी पी कुशवाहा,विनोद कुमार सुरेश्वर, वरकड़े,एन के यादव,यशवंत डी के,एन एन चौरसिया,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,योगेश श्रीवास्तव,भास्कर झा,भगवानदास ठाकुर पद्मी, डी डी झरिया पिंडरई, बी पी झरिया,, ए एस राजपूत संभागीय उपाध्यक्ष संरक्षक जी पी कार्तिकेय संरक्षक सी सी बी बढ़िया अध्यक्ष रामगोपाल पटले,महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पा चक्रवर्ती,पूर्व बी आर सी,सेवा निवृत प्राचार्य रमेश कुमार पटेल ने अपनी बासुंरी की धुन से इतनी शक्ति हमें देना दाताओर देश भक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों गा कर उपस्थित जानेको मंत्र मुग्धकर दिया,अध्यक्ष रामगोपाल पटले ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और। 30 जून को सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि देने हेतु आयुक्त आदिवासी विकास विभाग भोपाल को पत्र लिखने का प्रस्ताव रखा ओर विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला,जिला अध्यक्ष श्री एस के जैन द्वारा पेंशनरों की विभिन्न मांगों पर एवं जिले भर की इकाइयां की जानकारी दी,जिला इकाई द्वारा किया जाने वाले सहयोग की बात कही,मंच संचालन श्र श्याम सुंदर सोनी ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री दिलीप लारेश्वर द्वारा किया गया। अमरसिंह ठाकुर,श्री आनंद ठाकुर, एस बी यादव, जे पी साहू, आर सी वर्मा, जी पी हरदाहा, एन आर बिसेन, ए एल कोलिहिया,का विशेष योगदान रहा एवं 140 महिला एवं पुरुषों पेंशनरों की उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं