बुधवारी बाजार के हनुमान मंदिर के पूर्व पुजारी विनोद सोनी का देवलोक गमन
बुधवारी बाजार के हनुमान मंदिर के पूर्व पुजारी विनोद सोनी का देवलोक गमन
नैनपुर- स्वर्गीय महेश प्रसाद जी सोनी रामायणी के जेस्ट पुत्र विनोद कुमार सोनी का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया आप 73 वर्ष की थे आपकी चार बेटी हैं स्वर्गीय विनोद सोनी विगत एक माह से कुछ लोगों की मानसिक प्रताड़ना से ग्रसित थे जिसकी नाम जद रिपोर्ट नैनपुर पुलिस मे दर्ज कराई थी विगत रात्रि उन्हें हार्ट अटैक आया और जब तक उन्हें अस्पताल ले गए उनने अपनी पार्थहिक देह त्याग दी, आज उनके निधन का समाचार जैसे ही नगर को लगा सभी उनके आवास पहुंचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी सभी ने अपनी ओर से स्वर्गीय विनोद सोनी को ईश्वर के श्री चरणों में स्थान देने एवं उनके परिवार को इस गहन दुख में शक्ति प्रदान करने की कामना की विनम्र श्रद्धांजलि समर्पित है!
कोई टिप्पणी नहीं