बाइक सवार को ट्रक ने मार दी टक्कर हादसे में पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत
बाइक सवार को ट्रक ने मार दी टक्कर हादसे में पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत
मंडला - मंडला में बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलसागर के नजदीक ग्राम बम्होरी में हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया किसुरेश टांडिया और उसका बेटा नीलेश टांडिया निवासी डुंगरिया और मिलन पड़वार खुखसर गांव हैं। ये मंडला से बाइक में अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान ग्राम बम्होरी में इनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई और यह हादसा हो गया।हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीकोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम के साथ मौके पर हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया है और स्थानीय लोगों से दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है। ट्रक सहित चालक फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं