वंचित शोषित सामाजिक संगठनों का अखिल परिसंघ महादलित परिसंघ मंडला जिले की कार्यकारणी की बैठक हुई संपन्न
वंचित शोषित सामाजिक संगठनों का अखिल परिसंघ महादलित परिसंघ मंडला जिले की कार्यकारणी की बैठक हुई संपन्न
नैनपुर - वंचित शोषित सामाजिक संगठनों का अखिल परिसंघ महादलित परिसंघ मंडला जिले की कार्यकारणी की बैठक माननीय प्रदेश महामंत्री एवम् प्रदेश कार्यालय प्रभारी महेंद्र हट्टेल के निज निवास स्थान नैनपुर में रखी गई।बैठक की अध्यक्षता महेंद्र हट्टेल द्वारा की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला,तहसील की मुख्य एवम् महिला विंग की कार्यकारणी गठित करने एवम समाज के आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक एवम् राजनीतिक विकास के मुद्दे पर चर्चा की गई।जिले की नगर पालिका एवम नगर पंचायत, अस्पतालों, एवम् अन्य विभागों में कार्यरत अंशकालीन में कार्यरत कर्मचारियों के संबंध में चर्चा की गई उनके दैनिक वेतन ईपीएफ एवम् अन्य योजना से संबंधित विषय पर विस्तारित चर्चा की गई।समाज के शिक्षित बेरोजगारों के रोजगार एवम् आनेवाली पीढ़ी को झाड़ू छोड़ो कलम उठाओ की नीति में काम करने के लिए परिसंघ सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की साथ ही सामाजिक कार्यक्रम के माध्यम से समाज के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए भी रूपरेखा बनाई।आने वाले सप्ताह से महादलित परिसंघ सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसकी रूपरेखा माह में 2 दिवस तय की गई है। युवाओ के रोजगार के अवसर समाज से एवम् परिसंघ के योगदान से ही बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। अब हमारा समाज मंडला जिले में बहुत से रोजगारोन्मुखी विकल्पों पर कार्य करेगी।साथ ही जल्द मंडला जिले की टीम कलेक्टर महोदय से पलायन की रोकथाम के विषय एवम् शासन की योजना द्वारा रोजगार अवसर हेतु भेंट कर इस दिशा में कार्य करेगी।जिले की समस्त नगर पालिका,पंचायत एवम् अस्पताल के अधिकारियों से भी भेट कर कर्मचारियों के हित में कार्य करने हेतु भेंट कर समाज को विकसित करने का कार्य करेगी।
बैठक मे रही इनकी विशेष उपस्थिति
बैठक में उपस्थित प्रदेश महामंत्री एवम् प्रदेश कार्यालय प्रभारी महेंद्र हट्टेल,जिला अध्यक्ष बादल समुंद्रे प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नरेंद्र चुटेल नैनपुर नगर अध्यक्ष नितेश खरारे,उपाध्यक्ष शिव चुनवाने,सचिव राजेश चंद्रवंशी,देव खरारे,मनोज बघेल,मनीष चुनवाने,नितेश समुंद्रे,रवि चौटेल,जितेश खरारे एवं अन्य सदस्यो कि उपस्थिति रही।
कोई टिप्पणी नहीं