A description of my image rashtriya news नगर के प्रसिद्ध दलदली मेला में अनैतिक गतिविधियों पर लगाने रोक सकल हिंदू समाज ने सौंपा ज्ञापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नगर के प्रसिद्ध दलदली मेला में अनैतिक गतिविधियों पर लगाने रोक सकल हिंदू समाज ने सौंपा ज्ञापन




नगर के प्रसिद्ध दलदली मेला में अनैतिक गतिविधियों पर लगाने रोक सकल हिंदू समाज ने सौंपा ज्ञापन देखे वीडियो


नैनपुर- नगर के प्रसिद्ध माता दलदली मेला का शुभारंभ इस माह होने जा रहा है पांचदिवसीय मेला 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित होना है। दलदली मेला हिंदुओं की आस्था का केंद्र है यहां मेला के साथ-साथ श्रद्धालु श्रद्धा लिए माता के पास हजारों की संख्या में पहुंचते हैं। जहां चारों तरफ के व्यापारी दुकानदार पहुंचते है मनोरंजन से संबंधित झूलों मौत का कुआं व अन्य मनोरंजक मेला में होता है। हजारों की संख्या में दिन-रात श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा होता है



 इसी कारणों को ध्यान में रखते हुए सकल हिंदू समाज के तत्वाधान में नैनपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी नैनपुर थाना प्रभारी जनपद उपाध्यक्ष जनपद सीईओ व ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों के समक्ष ज्ञापन सोपा गया है ज्ञापन में मुख्य बातें रखी गई जिसमें माता दलदली  में किसी भी प्रकार का मदिरा जुआ सट्टा मांस प्रतिबंधित रहे। पुरानी बातों को भी विज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है जिसमें शराब विक्रय होने के कारण पूर्व में इसी मेला पर निर्मम हत्या को अंजाम दिया जा चुका है। साथ ही माता दलदली में होने वाली वसूली को भी बंद किए जाने का प्रावधान रखा गया। सकल हिंदू समाज के द्वारा मुख्य मार्ग पर स्थित रेस्ट हाउस पर एकत्रीकरण  हुआ  तत्पश्चात वाहन रैली के माध्यम से तहसील परिसर में अनुविभागीय दंडाधिकारी जनपद पंचायत व नैनपुर थाने में ज्ञापन सोपा गया।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.