कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन का निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध की कार्यवाही
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन का निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध की कार्यवाही
मंडला - कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने विनोद मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी मंडला पर पांच हजार रूपए, भागचंद टिमहरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मवई और गौरीशंकर डेहरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी नारायणगंज पर पांच-पांच सौ रूपए, शंकरलाल मरावी तहसीलदार निवास, मुकेश पटेल उपवनमंडल अधिकारी, अनंत कुमार पटले कनिष्ठ अभियंता, मीना पटेल मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत बम्हनी, संजय सहलाम जेल अधीक्षक पर पांच-पांच सौ रूपए का जुर्माना अधिरोपित करने के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक उक्त अधिकारियों के विरूद्ध यह कार्यवाही सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने के कारण किया गया है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया था कि सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें। इसके बावजूद भी उक्त अधिकारियों के द्वारा सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण व अटेंड नहीं किया गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने उक्त अधिकारियों की इस प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उनके विरूद्ध जुर्माना की कार्यवाही की है।
कोई टिप्पणी नहीं