A description of my image rashtriya news अंसुलझी की हत्या का बिछिया पुलिस ने किया खुलासा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अंसुलझी की हत्या का बिछिया पुलिस ने किया खुलासा

 


अंसुलझी की हत्या का बिछिया पुलिस ने किया खुलासा

मंडला- दिनांक 10.12.2024 को मृतक बृजेश भारतीय  की नानी अमरावती ग्राम कोटवार के साथ थाना आकर सूचना दर्ज कराई कि मेरे नाती बृजेश की लाश को गांव  के बच्चों ने  कल रात्रि 9:00 बजे करीब मेरे घर पर लेकर आए थे बृजेश के गले में नाखूनों के निशान थे सूचना तस्दीक बाद मर्ग क्रमांक 135/24 धारा 194 BNSS का पंजीबध्द कर जांच में लिया गया मर्ग जांच पर मामला हत्या का पाए जाने से अपराध क्रमांक 503/2024 धारा 103(1) BNS का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध  कर विवेचना में लिया गया ! 

मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा थाना प्रभारी बिछिया को आदेशित किया गया कि मामले में अज्ञात आरोपी का पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार करें !अनुभागीय अधिकारी बिछिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया द्वारा मामले में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की गई ,मामले की विवेचना दौरान प्राप्त  साक्ष्य के आधार पर मामला प्रेम प्रसंग से जुडा होकर, आरोपी शैलु भारतीय  पिता खोजु सिंह जाति बेगा निवासी कन्हरी खुर्द थाना बिछिया के द्वारा दिनांक 9. 12. 24 की रात्रि 9-00 बजे करीब  में बृजेश भारतीय का गला दबाकर पच्चु बेग के खेत पर हत्या करना पाए जाने से आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जिला जेल मंडल में दाखिल किया गया है । 

कार्यवाही में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे स.उ.नि.धनपाल .प्रआर.विवेक,अजीत ,गणेश , आर.अरविंद बर्मन, संजय,नवीन, महेंद्र ,सुलोचना सैनिक महावीर का विशेष योगदान रहा

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.