A description of my image rashtriya news बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के तहत किए गए कार्यक्रम - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के तहत किए गए कार्यक्रम

 


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के तहत किए गए कार्यक्रम


नैनपुर- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंडला के जिला कार्यक्रम अधिकारी रोहित बड़कुल के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें वन स्टॉप सेंटर द्वारा ग्राम पंचायत राता सेक्टर मोचा परियोजना बिछिया जिला मण्डला में प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा क्षेत्रीय दौरा किया गया और उक्त दौरे में बालिकाओं की शिक्षा को लेकर ग्रामीण लोगों से चर्चा की गई जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा बालिकाओं को ज्यादा पढ़ाने पर उनकी पढ़ाई के अनुसार लड़के नहीं मिल पाते जिसमें यह बताया गया कि लड़के एवं लडकियों की भी पढ़ाई करवा कर आत्मनिर्भर बनाया जाये उसके बाद शादी की जायेगी तो दोनों पति पत्नि खुश रहेंगे। समय के पूर्व विवाह होने पर और सही जानकारी के अभाव में कई बालिकायें शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हो पाती जिसके कारण कई बालिकाओं की एनीमिया के कारण मृत्यु हो जाती है। और कुछ की मृत्यु प्रसव के दौरान हो जाती है। इसलिये सरकार द्वारा निर्धारित की गई उम्र के आधार पर ही विवाह संपन्न कराये जाने चाहिये। साथ ही बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता शिविर के अतर्गत बाल विवाह से संबंधित कानूनों के विषय में जानकारी दी गई साथ ही बाल विवाह अंतर्गत सजा के प्रावधानों को भी समझाया गया। साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अनुसार 21 वर्ष कम आयु का लड़का और 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह बाल विवाह माना जाता है। जिसमें जेल एवं आर्थिक दण्ड का प्रावधान है। बाल विवाह प्रतिबंध अधिनियम अंतर्गत दोषी पाये जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति जो विवाह समारोह में शामिल होते हैं या सहयोग करता है। सभी के लिये उचित दण्ड का प्रावधान है, जिसमें माता पिता के अलावा पुजारी, मौलवी, रिश्तेदार, बिचौलिये, केटरिंग, टेंट वाले, नाई, ब्यूटी पार्लर, विवाह आयोजक, बैंड, प्रिंटिंग प्रेस वाले भी शामिल हो सकते हैं। बाल विवाह में पकड़े गये दोषियों को 2 वर्ष का कारावास एवं एक लाख तक का जुर्माना या दोनो सजायें हो सकती है। बालिकाओं की शिक्षा पूर्ण करवा कर हम न सिर्फ मायका पक्ष मजबूत करते है बल्कि ससुराल में जाकर वह अपने एवं अपने बच्चों का भविष्य भी उज्ज्वल करती है। वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली 6 सहायताओं के बारे में बताया गया, एवं हब में दी जाने वाली सहायताओं के बारे में बताया और चाईल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 व महिला हेल्प लाइन नंबर 181 के उपयोग के बारे में बताया गया। 





उक्त कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष बिछिया सकुना उइके, पंचायत सचिव सरजू सिंह धुर्वे, रोजगार सहायक सतीश सिसोदिया, पंच राधा बाई. ए.एस. आई. मोचा बिछिया पुलिस विभाग गणेश चौधरी, सी.एच.ओ स्वास्थ्य विभाग दिपिका धिगाने, शिविर प्रभारी डॉ विशाल उद्दे पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग पटवारी विकास उईके, कृषि विभाग सौरभ उईके, मोचा पर्यवेक्षक मधुलिका उपाध्याय, आंगनवाड़ी कार्यकतायें, सहायिकायें, ए. एन. एम., आशा कार्यकर्तायें, पंचायत मोबिलाइजर और क्षेत्रीय जन समुदाय उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.