ऑटो और बाइक में हुई टक्कर दो व्यक्ति हुए घायल एक का पैर टूटा
ऑटो और बाइक में हुई टक्कर दो व्यक्ति हुए घायल एक का पैर टूटा
दूसरी घटना में भी एक वृद्ध हुआ घायल
सभी को उपचार नैनपुर सिविल अस्पताल में जारी
नैनपुर- नैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेवाडा में ऑटो और बाइक की आपस टक्कर हो गई जिस में दो युवक घायल हो गए घटना में एक युवक का पैर फैक्चर हो गया है वही दूसरा भी घायल है दोनों युवक केवलारी पोटिया जिला सिवनी के बताये जा रहे है वही दूसरी घटना नगर लगे ग्राम खेरलाजी में घटित हुई हे जहाँ बस से उतर रहे वृद्ध जन को बाइक ने टक्कर मार दी जिस से वृद्ध का भी पैर टूट गया सभी को सिविल अस्पताल नैनपुर लाया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है
कोई टिप्पणी नहीं