ग्राम डाभियाखेड़ा में संगीतमय शिव महापुराण कथा: सैकड़ों श्रद्धालु हुए भक्ति में लीन
ग्राम डाभियाखेड़ा में संगीतमय शिव महापुराण कथा: सैकड़ों श्रद्धालु हुए भक्ति में लीन
बुरहानपुर जिले के ग्राम डाभियाखेड़ा में भव्य दिव्य शिव महापुराण कथा सोहला का आयोजन 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक किया जा रहा है। बुधवार रात्रि 7:00 बजे से 11:30 बजे तक शिव पुराण कथा का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर भक्ति गीतों पर झूमते हुए अपनी श्रद्धा प्रकट की।
कथा में न केवल ग्रामवासियों ने भाग लिया, बल्कि आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में कथा स्थल पर पहुंचकर प्रभु भक्ति में डूबे नजर आए। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चाय-पानी और ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है।
यह दिव्य आयोजन पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण का संचार कर रहा है और सैकड़ों श्रद्धालु इस पवित्र कथा का लाभ उठा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं