A description of my image rashtriya news जंगल मे बाघ ने गाय पर किया हमला - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जंगल मे बाघ ने गाय पर किया हमला



  •  जंगल मे बाघ ने गाय पर किया हमला किया घायल

  • मौके पर किया गया गाय का उपचार

  • लोगों में अभी भी बाघ की दहशत का माहौल बरकरार


नैनपुर -  प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनपुर थाना क्षेत्र वार्ड नम्बर 7 इटका के टीचिंग ग्राउंड मे विगत शाम को बाघ दिखा कल से ही वार्ड नंबर 7 व आसपास ग्रामो मे  बाघ की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है रात्रि होते ही लोगों ने अपने घर से निकलना बंद कर दिया नगर पालिका परिषद नैनपुर के वार्ड नंबर 14 ट्रेचिंग ग्राउंड से लेकर इमलीटोला अतरिया के बाद अब तक बाघ की लोकेशन नहीं मिल पायी है  लगातार वन अमला इस बाघ की लोकेशन का पता लग रहा है लेकिन अभी तक बाघ की लोकेशन का पता नहीं चल पाया है


 अलबत्ता जंगल घास चरने गई ग्राम पंचायत अतरिया के पोषक ग्राम धनौरा इमली टोला में निवासी संध्या मरावी की गाय इस बाघ ने घायल कर दिया वही सुबह गाय का इलाज मौके पर कर दिया गया है पूरे शरीर पर गौ माता को चोट के निशान मिले हे  जिससे यही लग रहा है कि किसी बाघ ने गाय पर हमला किया है और जान बचाकर गाय वहां से भाग खड़ी हुई जिस कारण गाय की जान बची

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.