A description of my image rashtriya news बेलगाम ओवरलोड डंफर ने मचाया तांडव, ग्रामीणों का विरोध - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बेलगाम ओवरलोड डंफर ने मचाया तांडव, ग्रामीणों का विरोध

 


बेलगाम ओवरलोड डंफर ने मचाया तांडव, ग्रामीणों का विरोध

नैनपुर- जिले के रेलवे चिरईडोंगरी में एक ओवरलोड डंफर ने घर के बाहर खड़ी कार को टक्कर मार दी और बड़े हादसे का कारण बना। डंफर डोलोमाइट गिट्टी से भरा हुआ था और चेरईडोंगरी रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। यह डंफर अकेला ओवरलोड वाहन नहीं था, बल्कि रोजाना सैकड़ों ओवरलोड डंफर इस रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि डंफर में ड्राइवर नशे की हालत में था और वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। इस दौरान डंफर ने रेलवे स्टेशन के पास तारों को तोड़ा, घर के बाहर खड़ी गाड़ी को रौंदा और बिजली के खंभों को भी तोड़ दिया। डंफर बिजली की तारों को खींचते हुए आगे बढ़ा। 


ग्रामीणों ने इस घटना के बाद सड़क पर उतरकर ओवरलोड डंफरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर ओवरलोड वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण वे भय के साये में जी रहे हैं। कई बार इन वाहनों पर रोक लगाने की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने वाले अधिकारियों की भी मिलीभगत है, जिससे ये वाहन बिना किसी जांच के चलते रहते हैं। आखिरकार, गुस्साए ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क पर प्रदर्शन किया और सभी डंफरों को रोक दिया। मौके पर बम्हनी पुलिस पहुंची और उचित कार्रवाई की। अब ग्रामीणों ने इस समस्या पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.