पठार क्षेत्र संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
पठार क्षेत्र संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
डिठौरी क्षेत्र के आस पास पठार क्षेत्र में लगभग 40-50 ग्रामों में सिंचाई सुविधा उप्लब्ध करने हेतु पठार क्षेत्र संयुक्त किसान मोर्चा ने एक दिवसी धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
नैनपुर - नैनपुर के विकास खंड के अंतर्गत ग्राम डिठौरी के आस पास के लगभग 40-50 ग्राम सिंचाई सुविधा से वंचित है। हमारे क्षेत्र से जो नदियों एवं नाले बहकर थांबर नदी से बीजेगांव डेम जो थावर नदी में बना है वहा पहुँचता है। उसी बांध में बहुत से ग्राम सिंचित है। हम लोगों के खेतों में पानी जो बहकर थांवर डेम से बालाघाट जिले तक आता है वंहा किसान खुशहाल है।
हम लोगों के खेत सूखे है। हमें सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जावे जिससे हम लोग भी खेती में उन्नति कर सके। हम शासन से मांग करते है की हमें जल्द से जल्द सिचाई सुविधा उपलब्ध करावी जावे अन्यथा हमारी मांग पूरी न होने पर हम उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी। किसानों ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा।
कोई टिप्पणी नहीं