अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर युवक की हुई रास्ते मे मौत
नैनपुर - प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनपुर थाना क्षेत्र नैनपुर पंचायत ईश्वरपुर में सड़क दुरघटना में एक नवयुवक की मौत हो गई वही युवक को सिविल अस्पताल नैनपुर में मृत लाया गया है ईश्वरपुर निवासी सौरभ ठाकुर 19 साल पिता रेवा ठाकुर घर के सामने घूम रहा था जहाँ अज्ञात वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी और वाहन फरार हो गया जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया जिसे तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया जहां युवक की रास्ते मे ही मौत हो गई
कोई टिप्पणी नहीं