A description of my image rashtriya news बम्हनी पुलिस ने 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब की जप्त दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बम्हनी पुलिस ने 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब की जप्त दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार



बम्हनी पुलिस ने 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब की जप्त दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार

मंडला- मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सक्लेचा के निर्देशन पर चलाए जा रहे किलीन सीव अभियान के तहत जिले में नशे के खिलाफ अभियान तेज अभी हाल में ही पिछले कुछ दिनों मे पुलिस के द्वारा कई शराब माफियाओ पर पुलिस ने किया कार्यवाही!अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, एसडीओपी नेहा पच्च्चीसिया के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बम्हनी प्रदीप पाण्डेय के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22/12/24 को ग्राम अमझर थाना बम्हनी के पास एक व्यक्ति को मो.सा. H f डीलक्स एमपी-51-एमई- 8979 को चलाते हुये रोका गया जिसके साथ पीछे एक व्यक्ति बैठा हुआ था जो मोटर साईकल में थैला रखे थे जिसके अंदर 06 डिब्बे प्लास्टिक के 03 थैला में थे जिसमे लगभग 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 30 लीटर पायी गयी व्यक्तियों का नाम पूछा गया जिसका नाम समारु यादव एंव पीछे बैठे व्यक्ति का नाम अक्षय वरकड़े निवासी पांडीवारा थाना बम्हनी का बताया गया शराब कीमती 4500 रु. की मोटर सायकल सहित कुल कीमत 29500 रु. के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियो के विरुध्द धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द किया गया!




उक्त कार्रवाई में इनकी रही विशेष भूमिका

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप पाण्डेय के साथ उनि विजय पाटिल, उनि बलदाउ पटेल, सउनि ज्ञानेश्वर ईंडपांचे प्र. आर. इन्दर सिंह राजपुत, आर. राजेश उईके, तेवेन्द्र कुमरे, शिवराम बघेल की सराहनीय भूमिका रही

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.