25 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म हेलमेट
25 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म हेलमेट
नैनपुर- नैनपुर के युवा कलाकार द्वारा निर्मित शॉट फिल्म हेलमेट 25 दिसंबर को यू ट्यूब चैनल विजय प्रोडक्शन मै रिलीज होगी। इस फिल्म को डायरेक्ट विनय चक्रवर्ती ने किया है , वीडियोग्राफी दिनेश बरमैया द्वारा , साथ ही नैनपुर के कलाकारो श्रजल मिश्रा , रूही सोनी ,अभिषेक श्रीवास्तव, निक्की भोरेल रितेश डहरिया, अंचल बरमैया, अतुल सोनी द्वारा अभिनय किया गया है
कोई टिप्पणी नहीं