A description of my image rashtriya news समाजसेवी का ताप्ती सेवा समिति ने किया सम्मान*गजानन बाबा शेगाव रविंद्र मधुसूदन भगत का किया स्वागत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

समाजसेवी का ताप्ती सेवा समिति ने किया सम्मान*गजानन बाबा शेगाव रविंद्र मधुसूदन भगत का किया स्वागत

समाजसेवी का ताप्ती सेवा समिति ने किया सम्मान*
गजानन बाबा शेगाव रविंद्र मधुसूदन भगत का किया स्वागत
बुरहानपुर (नि.प्र.) सोमवार स्वामीनारायण मंदिर धर्मशाला में समाजसेवी संस्था ताप्ती सेवा समिति शेगाव से पधारे इनका सामान्य रविंद्र मधुसूदन भगत का शॉल-श्रीफल और सम्मान पत्र देकर सम्मान किया। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष सरिता भगत ने बताया इनका ईश्वरीय कार्य और शहर के विद्यार्थी जो शेगाव इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने जाते हैं उनको हमेशा महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। संस्था सदस्य मंसूर भाई सेवक नेे कहा आपने कई शहर के ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से से कमजोर थे उनको किताबे उपलब्ध कराई और आवश्यकता पडने पर फिस भी भरी। अताउल्ला खान ने बताया इनके कुशल कार्यकाल को देखते हुए कॉलेज संस्थान व्दारा सेवानिवृत्त उपरांत भी इनकी सेवाएं संस्था में दि जा रही है। धर्मेन्द्र सोनी ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए शहर के विद्यार्थियों के लिए आपका योगदान आने वाले समय भी वहा जरूरत पडने पर मददगार होंगा ऐसी आशा करते हुए अपनी बात रखी।
अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत उपाध्यक्ष मंदसौर भाई सेवक उपाध्यक्ष अत्ताउल्लाह खान सचिन धर्मेंद्र सोनी राठौर मोहन दलाल जय गंगराड़े विजय राठौड़ आदि।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.