A description of my image rashtriya news ऑपरेशन क्लीन स्वीप"के तहत नैनपुर पुलिस कार्यवाही, - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ऑपरेशन क्लीन स्वीप"के तहत नैनपुर पुलिस कार्यवाही,

 


  • ऑपरेशन क्लीन स्वीप"के तहत नैनपुर पुलिस कार्यवाही,
  • आरोपी अशोक विश्वकर्मा के कब्जे से 510 ग्राम अवैध गांजा थाना नैनपुर पुलिस ने किया जप्त।
  • *प्रकरण में आरोपी के कब्जे से कुल 510 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 12 हजार 500 रुपए का  किया गया जप्त*

नैनपुर - मंडला पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा जी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा और एसडीओपी अनुभाग अधिकारी नैनपुर सुश्री नेहा जी के मार्ग दर्शन पर नैनपुर पुलिस ने गांजा जप्त किया है।आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मंडला पुलिस द्वारा पूरे जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में जुड़े लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देशों के तारतम्य में थाना नैनपुर पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे प्राप्त सूचना पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है 

  • थाना नैनपुर टीम को दिनांक 15.11.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अशोक विश्वकर्मा निवासी सर्रा पिपरिया अवैध मादक पदार्थ गांजा की पुड़िया लेकर बेचने के लिये पंचायत भवन के पास सर्रा पिपरिया में खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पहुँच आरोपी की घेराबंदी कर नियमानुसार तलाशी लेकर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 510 ग्राम (कीमत लगभग 12 हजार500 रू) का जप्त किया गया तथा आरोपी को धारा 35(3) bnss का नोटिस देकर रुकसत किया  गया। तथा आरोपी अशोक विश्वकर्मा पिता पतिराम विश्वकर्मा उम्र 55 वर्ष निवासी सर्रा पिपरिया बैगा टोला वार्ड नंबर 03 थाना नैनपुर जिला  मंडला के विरूद्ध थाना नैनपुर में अपराध क्रमांक 480/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट पंजीबद्ध किया गया 






कार्यवाही में यह रहे मौजूद

उक्त कार्य वाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा की टीम जिसमें उप निरीक्षक विनोद साव, उप निरी.निधी नेमा,सउनि राजेश सेवईवार आर.अक्षय भलावी,नवीन , पैयंत,मुकेश रहंगडाले,आरक्षक चालक रणजीत,महिला आर.रीता  शामिल रहें की विशेष भूमिका रही



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.