A description of my image rashtriya news हरदहा महासभा की आवश्यक बैठक सम्पन्न - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

हरदहा महासभा की आवश्यक बैठक सम्पन्न

 


हरदहा महासभा की आवश्यक बैठक सम्पन्न   


  मंडला - काछी (हरदहा) समाज महासभा की जिला स्तरीय आवश्यक बैठक हरदहा पंचायत भवन बम्हनी बंजर कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें  हरदहा समाज का मिलन सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 05/01/2025 को किया जाना प्रस्तावित किया गया है । 



उक्त बैठक में लिये गये निर्णय में प्रतिभावान छात्र छात्रों जो वर्ष 20023–24 में  शिक्षा के क्षेत्र में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंक - प्राप्त करने वाले  प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले, पीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त, नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस प्रथम वर्ष में प्रवेशित, जेईई परीक्षा उत्तीर्ण कर इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष में प्रवेशित, खेल के क्षेत्र में ऐसे प्रतियोगी जो राज्य स्तर या उच्च स्तर पर खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले,कृषि के क्षेत्र में कृषि विभाग द्वारा चयनित या सम्मानित किया गया हो,  समाज के 75 वर्ष या इससे अधिक उम्र के वृद्धों को आधार कार्ड के आधार पर उम्र तय कर सम्मानित किया जानें एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई।  बैंठक में  महासभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार हरदहा, संरक्षक गणेश हरदहा, संरक्षक गोपाल हरदहा, कोषाध्यक्ष (कार्यवाहक सचिव) नरोत्तम हरदहा उपाध्यक्ष ठुत्रू लाल हरदहा, सुनील हरदहा लफराबम्हनी, डाॅ.अनिल हरदहा,अरविंद हरदहा,बम्हनी बंजर इकाई के अध्यक्ष महेन्द्र हरदहा (लल्ला),श्रीमती शारदा राजाराम हरदहा,वार्ड मेम्बर जगदीश हरदहा,सुरेन्द हरदहा,मानसिंह हरदहा,दिलीप कुमार,राजेश हरदहा,तारेन्द कुमार हरदहा,मुन्ना लाल हरदहा, मिही लाल हरदहा,शिवनारायण, वीरनारायण हरदहा आदि उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.