A description of my image rashtriya news रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन वाया सिवनी छिंदवाड़ा के बंद होने से आमजन परेशान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन वाया सिवनी छिंदवाड़ा के बंद होने से आमजन परेशान

 



रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन वाया सिवनी छिंदवाड़ा के बंद होने से आमजन परेशान

नैनपुर - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाला नैनपुर जंक्शन अव्यवस्थाओं की घेरे में है जहां अथक प्रयास के बाद नई रेल सेवा प्रारंभ तो करवा दी जाती है किंतु अगर वह किसी कारणवश बंद होती है तो उसे पुनः चालू करने में रेलवे का ढीला डाला रवैया होने से आमजन परेशान होते हैं इसी क्रम में हम बात कर रहे हैं रीवा से इतवारी चलने वाली ट्रेन जो सप्ताह के तीन दिन बालाघाट गोंदिया होते हुए व चार दिन छिंदवाड़ा होते हुए जाती है सिवनी जिले से होकर जाने वाली इतवारी रीवा ट्रेन पिछले लगभग ढाई माह से परिचालन बंद पड़ा है जबकि इस ट्रेन से काफी संख्या से रीवा व रीवा से लगे आसपास के क्षेत्र के लोग नागपुर का सफर तय करते हैं।उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त 2024 को पांढुर्णा जिले के सौंसर में अधिक वर्षा होने के कारण रेलवे ब्रिज नंबर 94 में दरार आ गई थी। इसके बाद ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया था। रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अगर जनप्रतिनिधि आवाज उठाएं तो इतवारी-रीवा ट्रेन प्रांरभ हो सकती है लेकिन सिवनी के जनप्रतिनिधि इस ओर रुचि नहीं ले रहे है। वर्तमान में छिंदवाड़ा से सिवनी होते हुए नैनपुर तक सुबह एवं शाम को एक-एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसके पूर्व में भी देखा गया है कि करोना काल में भी जिन ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया वह बमुश्किल उन ट्रेनों को चालू करने के लिए आंदोलन हड़ताल कर उनका परिचालन चालू करवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.