A description of my image rashtriya news ढाई किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ढाई किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार


आरोपी के साथ पुलिस 

ढाई किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

मंडला  - आपरेशन क्लीन स्वीप" के तहत मंडला पुलिस द्वारा पुरे जिले में अवैध मादक पदार्थों के क्रय–विक्रय में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे प्राप्त सूचना पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में ऑपरेशन के तहत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी से 2 किलो 496 ग्राम गांजा जब्त करने में सफलता प्राप्त हुई। मामले में थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम अभय कुमार नंदा हैं, गांजा बेचने की फिराक में एलआईसी के पास खड़ा हैं। प्राप्त सूचना से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला को अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देशानुसार थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपी अभय कुमार नंदा पिता प्रमोद कुमार नंदा उम्र 31 वर्ष निवासी महात्मा गांधी वार्ड मंडला की घेराबंदी कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन कुल 2 किलो 496 ग्राम एवं कीमत लगभग 25 हजार रूपये जप्त कर गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली मंडला में एनडीपीएस की धाराओं में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया। आरोपी से गांजा के संबंध में पुछताछ कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। 

उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान की टीम जिसमें उप निरीक्षक जग्गू लाल बघाडे, सउनि भुवनेश्वर वामनकर, प्रआरक्षक पूरन इडपाचे, आरक्षक अमित गरयार, रमेश सिंगरोरे, सुन्दर भलावी, रामचंद्र, इसरार, सुधीर शामिल रहें की विशेष भूमिका रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.