रेड रिबन क्लब के द्वारा एड्स जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
रेड रिबन क्लब के द्वारा एड्स जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
नैनपुर - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर जिला मंडला मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति के आदेश अनुसार महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत रेट रिबन क्लब के द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई
सर्वप्रथम एड्स जागरूकता हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉक्टर जी.सी. मेश्राम के द्वारा एड्स जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए स्वयं को भी जागरूक रहने एवं दूसरों को जागरूक करने का प्रयास करने की प्रेरणा दी साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता एड्स जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजित की गई। इसके पश्चात रैली निकाल कर एवं मानव श्रृंखला बनाकर महाविद्यालय के समक्ष छात्राओं को एड्स के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। नैनपुर महाविद्यालय से बस स्टैंड नैनपुर तक रैली निकाल कर भारी मात्रा में जन समुदाय को एड्स के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इसके पश्चात नगर पालिका के सामने बस स्टैंड एंड पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक एवं प्रति सद्भावना जैसे व्यवहार का आग्रह किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम, डॉ ज्योति सिंह एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर प्रियंका चक्रवर्ती एवं महाविद्यालय का अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं क्लब के सक्रिय सदस्य राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं