अपराजिता अभियान के अंतर्गत कन्या शाला में छात्राओं को दी आत्म रक्षा के टिप देखे वीडियो
अपराजिता अभियान के अंतर्गत कन्या शाला में छात्राओं को दी आत्म रक्षा के टिप देखे वीडियो
नैनपुर - शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नैनपुर, में अपराजिता, अभियान,सक्षम बेटी,सक्षम मंडला, कार्यक्रम में माननीय,जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला श्रीयांश अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मंडला, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, एवं अतिरिक्त पुलिस अधिकारी के डॉ अमित वर्मा, एवं महिला बाल विकास अधिकारी, के निर्देशन में 9 अक्टूबर 2024 से अपराजिता अभियान का सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में सक्षम बेटी सक्षम मंडला का कार्यक्रम चल रहा है
नैनपुर नगर के एसडीओपी सुश्री नेहा पचीसिया, एवं इसी कड़ी मै थाना निरीक्षक बलदेव मुजाल्दा नैनपुर टी आई, राजेश सईवार उप निरीक्षक थाना नैनपुर, द्वारा शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक शाला नैनपुर में अपराजिता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को महिला सुरक्षा अधिनियम के तहत टोल फ्री नंबर एवं साइबर फ्रॉड के बारे में और ट्रेनों में सफर करने एवं उसे अपनी सुरक्षा खाने-पीने में सावधानी और अन्य प्रकार की जानकारी दी गई ,
महिला बाल विकास शारदा मरावी, के द्वारा कुपोषण संबंधी एवं खान-पान के बारे में रक्त की कमी एवं उनसे बचाव पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई खेल युवा कल्याण विभाग से कराटे प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर सतीश तिवारी एवं जयंत कश्यप के द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा की कभी भी आकस्मिक समय में अपना बचाव कैसे करें उसके बारे में तकनीकी बताई गई इस अवसर पर स्कूल शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं