A description of my image rashtriya news महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर महिला कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर महिला कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प।

महात्मा ज्योतिबा फुले के बताए मार्ग पर चलने का लिया प्रण
- महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ ज्योतिबा फुले को अर्पित की श्रद्धांजलि
बुरहानपुर। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरिता भगत के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 
लालबाग रोड के भैरव मंदिर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर ज्योतिबा के जयकारें लगाए। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरिता भगत के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरिता भगत ने कहा- महात्मा ज्योतिबा फुले के समाज और शिक्षा के लिए किए अभूतपूर्व सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सभी को उनके बताए मार्ग पर चलकर देश की सही दिशा में ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना होगी। इस अवसर पर सभी ने प्रण लिया कि महात्मा ज्योतिबा के आदर्श रास्तों को अपनाएंगे। मीनाश्री महाजन, उज्जवला सोनवणे, योगिता सहित अन्य उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.