गांव में दहशत का माहौल खेत में नजर आया बाघ
- धान के खेत में नजर आया बाघ, मचा हड़कंप
- बिछिया के ग्राम जंतीपुर क्षेत्र में वन विभाग की टीम सर्चिंग में जुटी
मंडला - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकासखंड भुआबिछिया के ग्राम जंतीपुर में रविवार को धान के खेत में एक बाघ दिखाई दिया। बाघ को देखते ही यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। बाघ को देखने लोगों का हुजूम लग गया। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस ओर वन विभाग के अमले को दी गई। सूचना के बाद संबंधि विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार भुआ बिछिया में स्थानीय लोगों को एक बाघ दिखाई दिया है। यह क्षेत्र कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन और पश्चिम सामान्य वन-मंडल के तहत आता है। ग्राम जंतीपुर के खेतों में बाघ देखे जाने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग बाघ को देखने मौके पर पहुंच गए। बाघ के देखने जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग और कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची। धान के खेतों के बीच बाघ को ढूंढने का प्रयास विभाग द्वारा जारी रहा।
कोई टिप्पणी नहीं