नाले पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर विकलांग युवक ने कलेक्टर से लगाई गुहार
नाले पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर विकलांग युवक ने कलेक्टर से लगाई गुहार
ग्राम हमीदपुरा में प्रशासनिक कार्रवाई की मांग, अब तक समाधान नहीं
बुरहानपुर तहसील के ग्राम हमीदपुरा एमार्गिद में नाले पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर विकलांग युवक ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित युवक का कहना है कि उसने 3 नवंबर 2023 को नाले पर अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ित ने बताया कि संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन हर बार जवाब मिलता है कि इस मामले में कोर्ट का आदेश लाना पड़ेगा। युवक ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या अतिक्रमणकारियों ने कोर्ट की अनुमति लेकर यह अवैध कब्जा किया है?
युवक ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और नाले से अतिक्रमण हटाया जाए, ताकि क्षेत्र में अवैध कब्जों पर रोक लग सके और न्याय स्थापित हो।
कोई टिप्पणी नहीं