A description of my image rashtriya news देर रात धूमकेतु पेट्रोल पंप पर डीजल चोर ने मचाया उत्पात - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

देर रात धूमकेतु पेट्रोल पंप पर डीजल चोर ने मचाया उत्पात





पेट्रोल पंप डीजल लेने आए युवक के साथ डीजल चोरों ने की मारपीट लूटने का किया गया प्रयास देखे वीडियो

देर रात धूमकेतु पेट्रोल पंप पर डीजल चोर ने मचाया उत्पात

पांच में से तीन डीजल चोर हुए फरार



नैनपुर - जिले में अब डीजल चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और  डीजल चोर के हौसले भी बुलंद होते नजर आ रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार धूमकेतु पेट्रोल पंप पर डीजल चोरों ने देर रात जमकर आतंक  मचाया डीजल लेने आए और मुस्तकीम मोनु पिता निजाम अहमद वार्ड नंबर 10 निवासी पर डीजल  चोरों ने गाली गलौज किया और तो ओर लाठी डंडों से मारपीट की गई और  लूट की भी कोशिश की गई सूचना पर पहुंची नैनपुर पुलिस  ने आरोपियों को घेराबंदी करके पकड़ने की कोशिश की है लेकिन 5 में से तीन आरोपी फरार हो गए गाड़ी और दो आरोपी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के द्वारा वीडियो बनाया गया जिसमें डीजल चोर अपने मुंह से बोलता नजर आया कि मेरे दो कैस डीजल चोरी के चल रहे हैं एक लूट का मामला चल रहा है पुलिस विभाग को भी अपशब्दों की भाषा बोलते नजर आया पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने हंड्रेड डायल पर फोन लगाकर पुलिस को बुलाया पुलिस के देखते ही आरोपी भाग खड़े हुए फिलहाल पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही हे 




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.