A description of my image rashtriya news दर्जनों दुकान को दरकिनार कर एक दुकान के निर्माण पर मेहरबान नगर पालिका नैनपुर आखिर क्यों - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

दर्जनों दुकान को दरकिनार कर एक दुकान के निर्माण पर मेहरबान नगर पालिका नैनपुर आखिर क्यों

 


  • दर्जनों दुकान को दरकिनार कर एक दुकान के निर्माण पर मेहरबान नगर पालिका नैनपुर आखिर क्यों 
  • पहली व दूसरी निविदा प्रपत्र जारी होने के बाद किसी भी ठेकेदार के द्वारा इस निर्माण पर  नहीं डाली गई निविदा 
  • नगर पालिका के दुकान निर्माण कार्य  व्यापारियों मे बना हुआ है चर्चे का विषय

नैनपुर- दर्जनों दुकान को दरकिनार कर एक दुकान के ऊपर मेहरबान नगर पालिका नैनपुर दुकान के ऊपर दुकान निमार्ण कराया जाने का निविदा निकाला गया। जल्द ही निर्माण किया जाना है। जिसका निर्माण कार्य करने के लिए ठेकेदार को टेंडर लेने के लिए मनाया जा रहा था। पहली व दूसरी निविदा प्रपत्र जारी होने के बाद किसी भी ठेकेदार के द्वारा इस निर्माण पर निविदा नहीं डाली गई। इसके बाद पुनः निविदा जारी की गई नगर पालिका परिषद नैनपुर की कार्य गुजारी से नगरवासी में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मुख्य मार्ग पर इसी दुकान से लगी  नगर पालिका के अधीनस्थ तेरह दुकान जिनकी हालत जर्जर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश में छत से पानी टपकता है दीवारों में सीपेज बना होता है जिनका मरम्मत कार्य करना अति महत्वपूर्ण है। ऐसी स्थिति में इन दुकानों का मरम्मत कार्य नहीं कराया गया। अपितु एक अतिरिक्त दुकान के ऊपर दुकान निकाला जाना व्यक्तिगत फायदा पहुंचाने की मंशा के लिए किया जा रहा है। नगर पालिका के दुकान निर्माण कार्य  व्यापारियों में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दुकान का निर्माण किसी एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है उक्त व्यक्ति की जरूरत को देखते हुए यह निर्माण कार्य आनंद फानन में किया जाने नगरपालिका प्रयासरत है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.