12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश गड्ढे से चोरी का माल किया बरामद
12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश गड्ढे से चोरी का माल किया बरामद
शक के आधार पर बुधवारी बाजार में स्थापित मंडी के एक टपरे में पुलिस ने दलबल के साथ दी दबिश
नैनपुर- देर रात करीबन 12 से 2 के बीच में चोरों के द्वारा दो दुकानों का ताला तोड़ चोरी को अंजाम दिया गया जिसमें एक दुकान में चोरी करने में सफलता मिली वह दूसरी दुकान में प्रयास असफल रहा जैसे ही मामला पुलिस थाना नैनपुर के संज्ञान में आया पुलिस हरकत में आई मार्केट के बाजार में लगे दुकानों के कैमरे को खंगाल ने जुट गई और शक के आधार पर बुधवारी बाजार में स्थापित मंडी के एक टपरे में पुलिस ने दलबल के दबिश दी।
जहां टपरे के अंदर चोरी का सामान नहीं पाया गया किंतु बाहर एक गड्ढे में चोरी का सामान डालकर उसे कचरे में पूर दिया गया कचरा हटाने के बाद पुलिस ने माल की जपती कि व चोरों को गिरफ्तार किया महज 12 घंटे के अंदर पुलिस ने इस चोरी का पर्दाफाश किया व्यापारियों के द्वारा बताया गया कि विगत कई माह से इन आसामाजिक तत्वों के द्वारा चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त हुई मंडी का एक खंडहर युक्त मकान जिस पर अवैध कब्जा कर कुछ एकाद परिवार निवास कर रहा है जिससे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है व्यापारियों द्वारा प्रशासन से अनुरोध किया जा रहा है कि वह खंडहर युक्त मकान को जमीन दोज कर होने वाली चोरियों पर विराम लगाने पर सहयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं