110 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक पिकअप वाहन पुलिस ने किया जप्त
110 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक पिकअप वाहन पुलिस ने किया जप्त
मंडला - पुलिस द्वारा अवैध शराब के निर्माण, विक्रय व अवैध रूप से परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रहीं हैं। इसी तारतम्य में थाना बीजाडांडी पुलिस द्वारा गत रात्री दिनांक 28/11/2024 को मुखबिर की प्राप्त सुचना पर शराब के अवैध परिवहन के विरूद्ध जबलपुर रायपुर हाइवे पर थाना बीजाडांडी पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी इलेश चौहान पिता दिलीप चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी फुलवाडी थाना कोतवाली जिला मंडला व एक नाबालिग के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन जिसमें पीले रंग की तिरपाल बंधी व अवैध अंग्रेजी शराब जिनियस व्हीस्की की 24 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर प्रत्येक में 180 एम.एल. शराब कुल मात्रा 216 लीटर कीमती करीबन 1,60,000 रूपये, एम.डी. रम के 26 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर मे 180 एम.एल. शराब कुल 234 लीटर कुल कीमती करीबन 1,80,000 रूपये, हंटर वियर की 03 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 बाटल प्रत्येक 650 ग्राम कुल 24 लीटर कुल कीमती 8000 रूपये, जिनियस रम के 02 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर में 180 एम.एल. कुल 18 लीटर शराब कुल कीमती 13,000 रूपये, ओल्ड मोंक अंग्रेजी शराब की 03 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर मे 180 एम.एल. कुल शराब 27 लीटर कुल कीमती 21,000 रूपये, एम.डी. व्हीस्की की 03 पेटी प्रत्येक पेटी मे 48 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 180 एम.एल. कुल शराब 27 लीटर जुमला कीमती 31,000 रूपये, गोवा व्हीस्की शराब की 46 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर प्रत्येक में 180 एम.एल. कुल कीमती 3,00,000 रूपये, प्लेन शराब के 03 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 क्वाटर प्रत्येक में 180 एम.एल. कुल 27 लीटर कुल कीमती 15,000 रूपये, अंग्रेजी शराब की कुल 110 पेटी कीमती 7,28,000 रूपये, कुल वाहन सहित जुमला कीमती 22,28,000 रूपये की मशरूका जप्त किया गया। पुलिसटीम को वाहन रोकता देखकर एक अन्य आरोपी संजय दौहरे उर्फ रेड मौके से फरार हो गया। उक्त तीनों के विरूध्द थाना बीजाडांडी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया
कार्यवाही में रही इनकी विषय भूमिका
उक्त संपूर्ण कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निवास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक अंतिम पंवार के नेतृत्व में उनकी टीम जिसमें उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा, सउनि. हरिओम शुक्ला, प्र.आऱ. चैनसिंह, प्र.आर. रविन्द्र मरावी, आर. रोहित सिंगरौर, आर.नीरज बाकले, आर. जयसिंह मरावी, आर हेमराज, आर.आलोक मरावी एफ.आर.व्ही. वाहन चालक विरेन्द्र उइके, उत्तम साहू की विशेष भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं