नेपानगर में आयोजित डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दमखम
बुरहानपुर।
नेपानगर में आयोजित डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दमखम
वाइस ओवर:बुरहानपुर आज, दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को नेपानगर के सेना जी मंदिर प्रांगण में देवा फिटनेस क्लब द्वारा डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन डेडलिफ्ट चैंपियन प्रदीप चौहान और हिमांशु चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दीपांशु चौहान जी को आमंत्रित किया गया था, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया।
प्रतियोगिता में नेपानगर और आस-पास के क्षेत्र के डेडलिफ्ट चैंपियनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं ने अपने दमखम का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में स्थानीय युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया।
प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना की गई। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं को प्रेरित करने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं