नव दुर्गा महोत्सव को लेकर नावरा चौकी पुलिस ने की शांति समिति की बैठक, चौकी प्रभारी ने शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील"
बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में नवदुर्गा महोत्सव के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए नावरा चौकी पुलिस ने शांति समिति की बैठक बुलाई। इस बैठक की अध्यक्षता चौकी प्रभारी ने की, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंडाल आयोजकों और नागरिकों ने भाग लिया।
चौकी प्रभारी ने बैठक के दौरान सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि वे शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्क रहें। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा उपायों के पालन पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने आयोजकों से आग्रह किया कि वे पुलिस के साथ समन्वय बनाकर काम करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसके अलावा, पंडालों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने और आपात स्थिति के लिए सभी आवश्यक इंतजाम रखने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में सभी ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण तरीके से महोत्सव मनाने का संकल्प लिया, जिससे सामाजिक सौहार्द बना रहे और त्यौहार की गरिमा कायम रहे। इस दौरान चौकी प्रभारी मनीष पटेल, प्रधान आरक्षक संदीप पटेल, आरक्षक इकबाल, संतोष एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं