नैनपुर पुलिस में बिना परमिट के दौड रही बस को किया जप्त
नैनपुर पुलिस में बिना परमिट के दौड रही बस को किया जप्त
बिना परमिट व बिना फिटनेस की बसों को पकडने हेतु सघन अभियान चलाया गया।
नैनपुर -थाना क्षैत्र नैनपुर में कुछ बस संचालकों द्वारा यात्रियों की जाने से खिलवाड कर रहे है। बिन परमिट और फिटनेस के ही बसों का संचालन जारी है, जो दिनांक 08.10.2024 को थाना पर सूचना प्राप्त हुई की नैनपुर बस स्टैण्ड में कुछ बस मालिकों द्वारा बिना परमिट प्राप्त किये अपनी बसों को रोड पर दौडाया जा रहा है, मामले की सूचना वरिष्ट अधिकारियों को दी गई,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मडंला श्री रजत सकलेचा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मडंला श्री अमित वर्मा व एसडीओपी नैनपुर श्री नेहा पच्चिसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नैनपुर बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा अपनी टीम गठित कर शिकायतकर्ता की सूचना पर नैनपुर बस स्टैण्ड पहुंच बिना परमिट व बिना फिटनेस की बसों को पकडने हेतु सघन अभियान चलाया गया। जिसमें 01 बस को बिना परमिट के नैनपुर बस स्टैण्ड पर पाई गई, बस में उपस्थित चालक द्वारा बस के थाना नैनपुर लाकर बिना परमिट बस की जप्ती की कार्यवाही की गई, जिस पर नैनपुर पुलिस द्वारा इस्तगासा क्रमांक 1382/2024 धारा 66/192 (ए) मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई है।
कार्यवाही में रही भूमिका इनकी विशेष भूमिका
टीम मे शामिलः- निरी. बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि. रमेश इंगले, सउनि राजेश सेवईवार, प्र आर प्रशांत, प्रआर शेख समद, आर सुनील , आर ओमप्रकाश की अहम भूमिका रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं