A description of my image rashtriya news ब्रह्माकुमारीज संस्थान के महासचिव राजयोगी ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी को दी गई श्रद्धांजलि - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ब्रह्माकुमारीज संस्थान के महासचिव राजयोगी ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी को दी गई श्रद्धांजलि

 



ब्रह्माकुमारीज संस्थान के महासचिव  राजयोगी ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी को दी गई श्रद्धांजलि


कार्यक्रम बस स्टैंड के पीछे ब्रह्माकुमारीज मार्ग, स्थानीय सेवाकेंद्र "विश्व शांति भवन" में किया गया


मंडला– प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के महासचिव भ्राता राजयोगी ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया।यह कार्यक्रम बस स्टैंड के पीछे ब्रह्माकुमारीज मार्ग, स्थानीय सेवाकेंद्र "विश्व शांति भवन" में किया गया। इस कार्यक्रम में मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, साथ में ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन एवं अधिकाधिक संख्या में ब्रह्माकुमार भाई बहनें उपस्थित रहे।सभी ब्रह्माकुमार भाई बहनें सुबह से ही भाईजी के निमित्त योग करने सेंटर पहुंचे।  सुबह से ही सेंटर में योग भट्टी चली।



राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने कहा कि राजयोगी ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई का जीवन बाबा के प्रेम और ज्ञान की शक्ति का सजीव उदाहरण था। उन्होंने शिव बाबा के ज्ञान को पूरी तरह से अपने जीवन में आत्मसात किया और अपने हर कर्म में दिव्यता को प्रकट किया। ब्रह्माकुमारीज में भाई जी का नेतृत्व उनके पदों से नहीं, बल्कि उनकी शांत, स्थिर उपस्थिति से परिभाषित था, जो उनके हर कार्य में शिव बाबा के प्रकाश को दर्शाती थी। भाई जी का जीवन निः स्वार्थ सेवा पर आधारित था, उनके लिए कोई कर्तव्य नहीं, बल्कि शुद्ध प्रेम की अभिव्यक्ति थी।

  दीदी ने बताया कि राजयोगी ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी ने 86 वर्ष की आयु पूर्ण कर 19 सितंबर को अपना पुराना शरीर छोड़ देवलोकगमन हुए। 22 सितंबर को अग्नि संस्कार दिया गया। इसी स्मृति में 01 अक्टूबर को पूरे विश्व में श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया।ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने कहा कि  राजयोगी ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी सेवा के प्रति लगन, समर्पण और तीक्ष्ण बुद्धि के चलते कुछ ही समय में ब्रह्मा बाबा ने आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी। इस तरह आपको जीवन में जो भी जिम्मेदारी मिली उसे पूरे मनोभाव और लगन से निभाया। सेवा-साधना के पथ पर आगे बढ़ते हुए आप संस्थान के महासचिव बने। आपके समर्पण भाव का ही कमाल है कि ब्रह्माकुमारीज़ में मुख्य पदों पर नारी शक्ति होने के बाद भी आपको संस्थान की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद सभी ने राजयोगी ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी को पुष्पांजलि,श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात सभी ने ब्रह्माभोजन किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.