A description of my image rashtriya news आतिशबाजी के साथ घागरला गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार समापन, टीमों के खिलाड़ी जमकर झूमे - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आतिशबाजी के साथ घागरला गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार समापन, टीमों के खिलाड़ी जमकर झूमे

आतिशबाजी के साथ घागरला गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन, 22 टीमों ने लिया हिस्सा

घागरला गांव में आज मां पोहरा देवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार समापन आतिशबाजी के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने भाग लिया, जिसमें महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। पूरे गांव में प्रतियोगिता का माहौल उत्साहपूर्ण और जोश से भरा हुआ था, जिसमें गांववासियों की भारी संख्या में उपस्थिति देखी गई।

दतात्रय नगर पलासुर बी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया और 21111 रुपए की पुरस्कार राशि जीती। दतात्रय नगर ए पलासुर की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त कर 11111 रुपए का इनाम जीता, जबकि महाकाल बड़ीखेडा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल कर 5555 रुपए की धनराशि अपने नाम की।

समापन समारोह में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया और शानदार आतिशबाजी के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस अवसर पर मां पोहरा वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में इस आयोजन को और भी बड़े पैमाने पर करने का संकल्प लिया।

इस प्रतियोगिता के आयोजन में 
संस्था के उपाध्यक्ष राहुल राठौड़, सोनू पवार, नवीन आड़े,राठौड़,सुरेश राठौड़, इंदल सिंह राठौड़, गोपाल चौहान, शिवा राठौड़, देवेंद्र राठौड,नंदू राठौड़ ,योगेश राठौड़ ,मुकेश राठौड़, प्रकाश पवार ,शिवराम राठौड़ चेतन ,राठौड़ ,राहुल मांडवे भारत राठौड़ ,रघुनंदन माडवे, दक्ष चौहान, भागीरथ चौहान, रोहित मांडवे, मोनू चौहान ,कुंदन मांडवे, आनंद चौहान, विकास पवार ,देवेंद्र राठौड़ ,गोपाल चौहान ,शिवा राठौड़, सुनील चौहान, रविन्द्र चौहान ,नेमीदास राठौड़ , पवन राठौड़ ,सुदाम चौहान ,संतोष चौहान ,निलेश मांडवे ,तरुण चौहान ,हर्षल राठौड़, चेती राठौड़ ,योगेश चौहान ,उदय सिंह राठौड़ , सुनील राठौड़, अनिल राठौड़,मलखान राठौड़, सुनील पाटिल, रतन पटेल सरपंच ,कलाल बाबूजी, रोहिदास पाटिल, श्रीकिशन बाबूराव, चंद्रभान पाटिल, अरुण जाधव,आदि ने विशेष योगदान दिया।

गांववासियों और खिलाड़ियों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे खेल भावना को प्रोत्साहित करने वाला आयोजन बताया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.