भैंस चराने गया वृद्ध भालू के हमले से हुआ घायल
भैंस चराने गया वृद्ध भालू के हमले से हुआ घायल
नैनपुर - प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनपुर कनौजिया टोला वार्ड नंबर 14 निवासी वृद्ध को मादा भालू ने घायल कर दिया अस्पताल नैनपुर से लगा फोरेस्ट धनौरा नाका के पास एक मादा भालू ने भेस चराने गए वृद्ध को बुरी तरह घायल कर दिया वार्ड नं 14 कनोजिया टोला निवासी नेम चंद यादव रोज की तरफ भेस चराने गए थे की अचानक दो बच्चे के साथ मादा भालू सामने आ गई वृद्ध से भालू का सामना हो गया और मादा भालू ने हमला कर दिया जैसे तैसे वृद्ध ने अपनी जान बचाई वही वृद्ध को तत्काल सिविल अस्पताल नैनपुर में भर्ती किया गया हालत ठीक है सिविल अस्पताल नैनपुर में भर्ती हे जहां इलाज चल रहा हे
कोई टिप्पणी नहीं