चार- पांच दिन हो जाने के बाद भी मृतक व्यक्ति का अभी तक नहीं चला पता
मोहगाँव थाना क्षेत्र के बसनिया घाट नर्मदा नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
चार- पांच दिन हो जाने के बाद भी मृतक व्यक्ति का अभी तक नहीं चला पता
मंडला- प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहगाँव थाना अंतर्गत ग्राम बसनिया स्थित नर्मदा नदी घाट में 28 सितम्बर 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी बता दें कि मृतक की उम्र लगभग 40-45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने शव को नर्मदा नदी में जामुन के पेड़ पर फंसी हुई दिखाई दिए तो तुरंत मोहगाँव थाने में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी क्रांति कुमार ब्रम्हे ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस टीम ने बडी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया। जब बाहर निकालकर देखा गया तो मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसके कमर पर सिर्फ एक कपडा लपेटे हुआ था। मृतक ऊपर से बहकर आया होगा जो बसनिया घाट नर्मदा नदी में जामुन के पेड़ पर फंस गया। थाना प्रभारी क्रांति कुमार ब्रम्हे ने बताया कि यह 28 सितम्बर की घटना है जो पंचनानामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगाँव भेज दिया गया, जहाँ पर पोस्ट मार्डम के पश्चात शव को दफना दिया गया। शव का मर्म कायम कर मामले को जांच में ले लिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि 28 सितम्बर से 1 अक्तूबर के बीच लगभग 4- 5 दिन हो गया है लेकिन मृतक व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है। मोहगाँव पुलिस अब मृतक की पहचान और इस मामले के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है। देखा जाए तो इस प्रकार की घटना से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। मोहगाँव पुलिस ने लोगों से अपील कर रही हैं कि यदि कोई व्यक्ति मृतक के बारे में जानकारी दे सकता है। तो तुरंत मोहगाँव थाना में संपर्क कर सकते हैं।
कार्यवाही में यह रहे मौजूद
इस दौरान पुलिस टीम में थाना प्रभारी क्रांति कुमार ब्रम्हे, ए. एस. आई राजाराम आर्मो, एच. सी. मोहन कुडापे, एच. सी. नंद लाल उइके, आर. खेम सिंह मरकाम, चालक आर. रेवा मरावी शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं