A description of my image rashtriya news वृद्धजन हमारे अनमोल धरोहर हैं, हमें इनके अनुभवों से लाभ लेना चाहिए - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

वृद्धजन हमारे अनमोल धरोहर हैं, हमें इनके अनुभवों से लाभ लेना चाहिए

 



कलेक्टर  सोमेश मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों का सम्मान किया


वृद्धजन हमारे अनमोल धरोहर हैं, हमें इनके अनुभवों से लाभ लेना चाहिए




 मंडला - कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर रपटाघाट मंडला में स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से भेंट कर उनका सम्मान किया। उन्होंने इस दौरान वृद्धजनों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर शॉल और श्रीफल प्रदान किए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने वृद्धाश्रम के वृद्धजनों से परिचय प्राप्त कर उनके स्वास्थ्य और दिनचर्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय परंपरा के अनुसार वृद्धजनों की सेवा करना पुण्य का काम है। वृद्धजन हमारे परिवार का अहम हिस्सा होते हैं उनकी देखरेख और सेवा करना परिवार की अहम जिम्मेदारी होती है। उन्होंने बताया कि जब किसी वृद्धजनों के कोई सगे संबंधी नहीं रहते हैं तो ऐसे वृद्धजनों की मदद शासन के द्वारा की जाती है। शासन के द्वारा उनकी देखभाल की जाती है, उनके लिए भोजन, आवास और चिकित्सा का प्रबंध किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में वृद्धजनों के अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े, डॉ. श्री प्रवीण उइके सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर नर्मदा नदी के घाटों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नर्मदा नदी के घाटों का रंगरोगन, जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिए



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.