A description of my image rashtriya news घागरला में चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, खेल का आज पहला दिन,नया खेड़ा की टीम ने 22 पॉइंट से दर्ज की शानदार जीत। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

घागरला में चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, खेल का आज पहला दिन,नया खेड़ा की टीम ने 22 पॉइंट से दर्ज की शानदार जीत।


घागरला में चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, खेल का आज पहला दिन,नया खेड़ा की टीम ने 22 पॉइंट से दर्ज की शानदार जीत।


बुरहानपुर जिले के ग्राम घागरला में खेल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मा पोहरा देवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी ने कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया।




प्रतियोगिता के शुरुआती दौर में घागरला गांव और नया खेड़ा की टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन नया खेड़ा की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 22 पॉइंट से जीत दर्ज की।




खेल के दौरान दर्शकों ने पूरे जोश के साथ दोनों टीमों का उत्साह बढ़ाया, जिससे खिलाड़ियों में और भी ऊर्जा देखने को मिली। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और नई खेल प्रतिभाओं को सामने लाना था।




यह आयोजन घागरला गांव के लिए खेल के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है, जिससे भविष्य में और भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के सामने आने की उम्मीद है।
इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष राहुल राठौड़,सुरेश राठौड़, इंदल सिंह राठौड़, गोपाल चौहान, शिवा राठौड़, देवेंद्र राठौड,नंदू राठौड़ ,योगेश राठौड़ ,मुकेश राठौड़, प्रकाश पवार ,शिवराम राठौड़ चेतन ,राठौड़ ,राहुल मांडवे भारत राठौड़ ,रघुनंदन माडवे, दक्ष चौहान, भागीरथ चौहान, रोहित मांडवे, मोनू चौहान ,कुंदन मांडवे, आनंद चौहान, विकास पवार ,देवेंद्र राठौड़ ,गोपाल चौहान ,शिवा राठौड़, सुनील चौहान, रविन्द्र चौहान ,नेमीदास राठौड़ , पवन राठौड़ ,सुदाम चौहान ,संतोष चौहान ,निलेश मांडवे ,तरुण चौहान हर्षल राठौड़ चेती राठौड़ आदि उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.