A description of my image rashtriya news 08 किलो गांजा के साथ 02 आरोपी नैनपर पुलिस की गिरफ्त में - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

08 किलो गांजा के साथ 02 आरोपी नैनपर पुलिस की गिरफ्त में

 

  • थाना नैनपुर जिला मंडला पुलिस की बड़ी कार्यवाही देखे विडियो 

  •  08 किलो गांजा के साथ 02 आरोपी नैनपर पुलिस की गिरफ्त में

  • गांजा थाना मेंहदवानी जिला डिडॉरी से कस्बा नैनपुर में बिक्री करने हेतु लाना बताया गया

नैनपुर - अवैध मादक पदार्थ के परिवहन विक्रय व उपयोग की रोकने हेतु शासन स्तर पर दिये गये आदेश व मुहीम के दौरान दिनांक 12-13.10.2024 को थाना नैनपुर कस्बा में सिवनी रोड पर घेराबंदी कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया।



 पुलिस अधीक्षक महोदय मडला  रजत सकलेचा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मडला अमित वर्मा व एसडीओ (पी) नैनपुर  नेहा पच्चिसीया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा टीम गठित कर मुखबिर सूबना पर घेराबंदी कर कस्बा नैनपुर सिवनी रोड पर जनता बुट हाउस के पास अवैध रुप से बिक्री करने हेतु रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा 08 किलो एवं एक मोटरसाईकिल पर मिलें। जिनसे घेराबंदी कर पकड़कर दोनों आरोपियों से पुछताछ की गई, पुछताछ पर आरोपियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा थाना मेंहदवानी जिला डिडॉरी से कस्बा नैनपुर में बिक्री करने हेतु लाना बताये, जो आरोपी के द्वारा धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर मौके पर 08 किलो गांजा की जाती की कार्यवाही की गई। अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी में शामिल आरोपियों के सबंध में विवेचना जारी रखते हुये दोनों आरोपियों के विरुध्द थाना नैनपुर में अपराध क्रमांक 413/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया, गिरफ्तारशुदा आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया। जांच में आये तथ्यों के आधार पर विवेचना जारी है। गिरफ्तार आरोपी 01. श्याम किशोर उर्फ नन्ना साहू पिता दादलाल साहू उम्र 45 साल 02. हरिलाल साहू पिता रमेश प्रसाद साह उम्र 40 साल दोनो निवासी ग्राम सारसडोली मेंहदवानी थाना मेंहदवानी जिला डिडौरी जिला मध्य प्रदेश हे

आरोपियों से कार्यवाही में जप्त सामाग्रीः- 

आरोपियों के कब्जे से 08 किलो गांजा, एक मोटरसाईकिल, मशरुका कुल 1,00,000 रुपये बरामद हुए 




कार्यवाही में रही इनकी विशेष भूमिका

कार्यवाही टीम में शामिल:- निरी बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि के, के, विश्वकर्मा, उनि रमेश इंगले, उनि निधि नेमा, सउनि राजेश सेवईवार, प्र आर प्रशांत चौधरी, प्र आर शेख समद, प्र.आर. ज्योति नाग, प्र आर श्रीराम उइके, आर ओमप्रकाश, रामलाल मौये, अक्षय भलावी, दुर्गेश लिल्हारे, कंकुल नगपुरे, नवीन मारुवंश, विनोद, सजल, सुरेश, पेयन्त राने, संजू की अहम भूमिका रहीं। सराहनीय कार्य करने वाली टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक मडंला द्वारा नगद ईनाम 10000 रुपये देने की घोषणा की गई।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.