क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण कोटा लिमिटेड (ngo) नैनपुर ब्रांच के द्वारा सामुदायिक दायित्व के तहत थाना परिसर बम्हनी बंजर में फरियादियों को बैठने की दी सुविधा के साथ दी ओर भी सामग्री
क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण कोटा लिमिटेड (ngo) नैनपुर ब्रांच के द्वारा सामुदायिक दायित्व के तहत थाना परिसर बम्हनी बंजर में फरियादियों को बैठने की दी सुविधा के साथ दी ओर भी सामग्री
मंडला - महिलाओं को आर्थिक सहायता देखकर संबल प्रदान करने वाली क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण कोटा लिमिटेड (ngo) नैनपुर ब्रांच के द्वारा सामुदायिक दायित्व के तहत थाना परिसर बम्हनी बंजर में फरियादियों को बैठने की सुविधा के लिए स्टील की दो थ्री सीट चेयर और थाना परिसर में पुलिस कर्मीयों और फरियादियों के शुद्ध पीने के पानी के लिए वाटर कुलर प्रदान किया गया साथ ही एक फलदार पौधा भी दिया गया जिसको थाना परिसर में लगाया गया है। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण कोटा लिमिटेड(ngo) के डिविनल मैनेजर श्री मान.मोहन खिचड़े ने बताया कि समय-समय पर सामुदायिक दायित्व के तहत ऐसे कार्य किए जाते हैं थाना प्रभारी वर्षा पटेल जी एवं स्टाफ ,एरिया मैनेजर रामेश्वर रोकड़े, ब्रांच मैनेजर संजय सिलावट केन्द्र मेनेजर भूपेंद्र आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं