मंडला जिले में मनाया गया बलिदान दिवस
मंडला जिले में मनाया गया बलिदान दिवस
मंडला: आदिवासी स्वाभिमान शौर्य साहस पराक्रम और देशभक्ति के प्रतीक अमर शहीद राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस घुघरी मुख्यालय सहित आसपास के अनेक ग्रामों में मनाया गया. भव्य आयोजन में राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन को लेकर उद्बोधन दिए. बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने कहा, ''आदिवासी समाज का इतिहास अमर बलिदानियों के पराक्रम और शौर्य गाथाओं से परिपूर्ण है. देश की आजादी की लड़ाई में आदिवासी जननायकों ने ब्रिटिश साम्राज्य की नीवें हिला दी थीं. उनकी वीरता और साहस के आगे ब्रिटिश सेनायें भी भयभीत रहती थीं.
कोई टिप्पणी नहीं