A description of my image rashtriya news बम्हनी बंजर साप्ताहिक बाजार में अवैध वसूली की शिकायत की नहीं हो रही जाँच अधिकारी मौन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बम्हनी बंजर साप्ताहिक बाजार में अवैध वसूली की शिकायत की नहीं हो रही जाँच अधिकारी मौन

 



बम्हनी बंजर साप्ताहिक बाजार में अवैध वसूली की शिकायत की नहीं हो रही जाँच अधिकारी मौन 


 15 दिन गुजरने के बाद भी नहीं हो रही है कोई सुनवाई 


मंडला बम्हनी , ज़िले के अंतर्गत नगर परिषद बम्हनी बंजर के शनिवार साप्ताहिक बाजार में *अवैध वसूली की शिकायत दो लोग सब्जी व्यापारियों ने  अपनी अवैध वसूली की शिकायत नगर परिषद CMO नगर पालिका अधिकारी से की है और दो अलग-अलग  शिकायतकर्ता आशीष और पवन ने आवेदन में जिक्र किया है की उनकी सब्जी दुकान से शनिवार साप्ताहिक बाजार ठेकेदार के द्वारा अवैध वसूली कर जबरदस्ती गुंडागर्दी कर एक से 450 रु तो एक से 500 रु लिया और उसे शिकायत को लेकर शिकायतकर्ताओं ने नगर परिषद में जाकर अपना आवेदन और अवैध वसूली की रसीद प्रमाण सहित दिया और अपनी समस्या बता कर नगर परिषद और थाना बम्हनी बंजर में शिकायत दी गई है जिसमें जांच कराने का नगर पालिका अधिकारी CMO द्वारा आश्वासन दिया गया लेकिन आज आवेदन दिए लगभग 15 दिन गुजरने लगे लेकिन अभी तक जांच नहीं कराई गई है, जिसके कारण साप्ताहिक बाजार में होने वाली अवैध वसूली पर कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे अभी भी साप्ताहिक बाजार में अवैध – वसूली पर रोक नहीं लग पा रही है




 जानकारी के मुताबिक बम्हनीबंजर साप्ताहिक बाजार में अवैध वसूली की पवन और आशीष के द्वारा बम्हनी बंजर थाना और नगर परिषद में शिकायत की गई थी, जिसमें साप्ताहिक बाजार ठेकेदार ने पने ही कर्मचारियों पर आरोप लगाए गए थे कि साप्ताहिक बाजार वसूली के लिए लगाए गए कर्मचारियों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी लेकिन दोनों शिकायतकर्ताओं ने नगर परिषद में जो आवेदन दिया है और उसके साथ जो राशि की नगर परिषद की रसीद भी दी गई और आवेदन में पवन व आशीष शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह वसूली ना कि कर्मचारियों के द्वारा की गई थी बल्कि साप्ताहिक बाजार ठेकेदार ने खुद आकर पैसे मांगे है और पैसे न देने पर धमकी देकर गुंडागर्दी करने लगे थे फिर ठेकेदार से तंग आकर मजबूरन साप्ताहिक बाजार ठेकेदार को राशि दी गई आब शिकायतकर्ताओं का कहना है कि हम ने नगर परिषद में जा कर CMO अधिकारी को अपनी समस्या बात कर शिकायत की है और आवेदन भी दिया है लेकिन शिकायत में 15 दिन से अभी तक जांच शुरू नहीं हुई है।


बम्हनी बंजर नगर परिषद की अवैध बसूली की शिकायत कर और आवेदन के साथ रसीदों के मामले में एक्शन नहीं लिया जा रहा है। नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई किये जाने में लापरवाही बरती जा रही जिससे नगर परिषद के साप्ताहिक बाजार ठेका में सब्जी,किराना,फल फूल,जूता चप्पल, होटलों जैसे दुकानों के व्यापारियों से अवैध वसूली की जा रही है। शिकायतकर्ता की यहां मांग की गई है आवेदन दिए लगभग 15 दिन होने लगे है लेकिन अभी तक कोई जांच कर कार्यवाही नही की गई है और सिर्फ नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा सिप आश्वासन पर आश्वासन देते नजर आ रहे है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.